CHHAPRA: खबर छपरा से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने भारत फाइनेंस के गड़खा ब्रांच को अपना निशाना बनाया है और दिनदहाड़े कंपनी के कार्यालय में घुसकर 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस वीडियो फुटेज को खंगाल रही है।