बिहार में बढ़ते अपराध पर लालू ने डबल इंजन सरकार को घेरा, बोले- इनसे अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा है

बिहार में बढ़ते अपराध पर लालू ने डबल इंजन सरकार को घेरा, बोले- इनसे अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा है

PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष हमलावर बना हुआ है। सोशल मीडिया के जरिए हर दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हर दिन का क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे थे। बीच-बीच में तेजस्वी को उनके पिता लालू प्रसाद का भी साथ मिलता रहा। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने एक बार फिर से बिहार की डबल इंजन सरकार को घेरा है।


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले पटन एयरपोर्ट पर बिहार में बढ़ते अपराध के लिए डबल इंजन सरकार को दोषी बताया और कहा कि बिहार की सरकार से अपराध नियंत्रित नहीं हो रहा है और अपराधी बेखौफ होकर लोगों की जान ले रहे हैं। इसके बाद लालू पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।


उधर, बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचीं नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार को घेरने की कोशिश की। बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शूरू हुआ हो तो पहले ही दिन विधान परिषद की नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है। राबड़ी देवी ने कहा कि "बिहार में माफिया राज है"।


बता दें कि बिहार के अलग-अलग जिलों में हर दिन हत्या, लूट और रेप की खबरें अखबारों की सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले दिनों वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधियों ने सारण में छत पर सो रहे पिता और दो बेटियों की हत्या कर दी थी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइम मीटिंग भी की थी लेकिन इसका कुछ खास फायदा होता नहीं दिख रहा है।