बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष के सवाल पर बोले सम्राट चौधरी, कहा-राजद वालों को बोलने का अधिकार है क्या?

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष के सवाल पर बोले सम्राट चौधरी, कहा-राजद वालों को बोलने का अधिकार है क्या?

PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। 15 जुलाई की देर रात दरभंगा में अपराधियों ने बिहार के पूर्व मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता 70 वर्षीय जीतन सहनी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है। 


विपक्ष लगातार बिहार की डबल इंजन की सरकार पर हमलावर है। बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर आरजेडी भी एनडीए सरकार पर लगातार हमला बोल रही है। जिसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूछा कि राजद वालों को बोलने का अधिकार है क्या? 


उन्होंने कहा कि आरजेडी भ्रष्टाचार और गुंडागर्डी का प्रतीक है। उनको बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि देखिये अपराध होता है लेकिन नीतीश राज में अपराध के 24 घंटे के भीतर अपराधी पकड़े जाते हैं।