PATNA: बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले कुछ दिनों में हुईं अपराध की घटनाओं के बाद इंडी गठबंधन ने सड़क पर उतरने का फैसला लिया है। गठबंधन के सभी घटक दल आज राजधानी पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च कर एनडीए सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमलावर बने हुए थे। तेजस्वी सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे। हर दिन तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार से सवाल पूछ रहे थे। इसी बीच वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या ने विपक्ष को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया। विपक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।
लगातार हो रही हत्या की वारदातों के बाद इंडी गठबंधन सड़क पर उतरने का फैसला लिया है। पटना समेत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आरजेडी और कांग्रेस समेत गठबंधन के सभी दल सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। पटना में वीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी दफ्तर से सुबह 10 बजे विरोध मार्च निकलेगा, जो डाकबंगला चौराहा होते हुए समाहरणालय तक जाएगे। मार्च में गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल होंगे।
बता दें कि दरभंगा में घऱ में घुसकर बदमाशों ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की धारदार हथियार से काट कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है और उसके साथ ही पुलिस ने कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य में बढ़ते अपराध की समीक्षा करने के लिए सीएम आवास में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी और जरूरी निर्देश दिए थे।