बिहार में बाढ़ की आहट ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश

बिहार में बाढ़ की आहट ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम नीतीश

PATNA: बिहार में बढ़ा की आहट ने डबल इंजन सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। उत्तर बिहार और नेपाल के तराई इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण बिहार की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नीचले इलाकों में नदियों का पानी तेजी से फैल रहा है।ऐसे में एक बार फिर से बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नदियों के जलस्तर को देखने के लिए हवाई सर्वे करेंगे।


मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में नदियों के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेंगे। इसके साथ ही साथ भारत नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज का भी निरीक्षण करेंगे। अपने आवास पर पौधा रोपण करने के बाद सुबह 11 बजे सीए नीतीश पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना हो जाएंगे। 


इस दौरान मुख्यमंत्री गंडक समेत अन्य नदियों के जलस्तर को देखेंगे। मुख्यमंत्री बाल्मिकीनगर में गंडक बराज, बगहा के कैलाश नगर, शास्त्री नगर समेत अन्य इलाको में कटाव और उसको लेकर चलाए जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का भी जायजा लेंगे। 


बता दें कि लगातार हो रही बारिश और नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर बिहार की प्रमुख नदियां उफान पर आ गई हैं। बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। गंडक, कोसी, बागमती समेत अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। ऐसे में एक बार फिर से बाढ़ को लेकर सरकार की टेंशन बढ़ गई है।