ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

बिहार में बड़े पैमाने पर DM और SP का क्यों हुआ तबादला? सरकार का मकसद क्या है

1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 May 2022 07:37:43 AM IST

बिहार में बड़े पैमाने पर DM और SP का क्यों हुआ तबादला? सरकार का मकसद क्या है

- फ़ोटो

PATNA : शनिवार की देर रात बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। कई जिलों के डीएम और एसपी बदले गए महत्वपूर्ण विभागों के सचिव स्तर के पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया लेकिन इस सबके बीच प्रशासनिक गलियारे में हलचल मच गई। आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी हुई और इसके बाद ही यह तय हो गया कि अधिकारियों का ट्रांसफर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो शुक्रवार को ही यह आदेश जारी होना था लेकिन किसी कारणवश मामला शनिवार तक खिंच गया।


सरकार ने बिहार के 13 जिलों में नए डीएम की तैनाती कर दी साथ ही साथ कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के विभाग भी बदलेगा। समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर जिले का नया डीएम बनाया गया जबकि बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को मधुबनी में तैनाती दी गई। शेखपुरा के डीएम इनायत खान को अररिया का डीएम बनाया गया। बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक के पद पर तैनात श्रीकांत शास्त्री को किशनगंज का डीएम बनाया गया। भोजपुर के डीएम रहे रोशन कुशवाहा को बेगूसराय का डीएम बनाया गया जबकि वैशाली के डीएम रही उदिता सिंह को नवादा का डीएम बनाया गया। नवादा के डीएम यशपाल मीणा अब हाजीपुर के डीएम हैं। सुहर्ष भगत को पूर्णिया का डीएम बनाया गया जबकि मनीष कुमार मीणा सीतामढ़ी के डीएम बनाए गए हैं। सावन कुमार को शेखपुरा का डीएम बनाया गया। पटना में डीडीसी के पद पर तैनात ऋची पांडे जहानाबाद के नए डीएम बनाए गए हैं। अंशुल कुमार को बांका का नया डीएम बनाया गया जबकि मुकुल कुमार गुप्ता शिवहर के नए डीएम होंगे। 


इसके अलावे इसके अलावे जिलों के एसपी बदले गए उनमें नवादा, बांका, मधुबनी, अरवल और लखीसराय जिला शामिल हैं। हिमांशु शंकर त्रिवेदी को अरवल का नया एसपी बनाया गया। डॉ गौरव मंगला नवादा के नए एसपी होंगे। लखीसराय के एसपी सुशील कुमार को मधुबनी का एसपी बनाया गया जबकि पंकज कुमार लखीसराय के नए एसपी होंगे। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले को एक रूटीन प्रोसेस माना जा रहा है। लंबे अरसे से इन तबादलों क्या इंतजार प्रशासनिक महकमा कर रहा था हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब नीतीश सरकार ने जिला स्तर पर तंत्र को मजबूत करने के लिए यह बदलाव किया है।