बिहार में बड़ा रेल हादसा टला : जलने से बाल-बाल बची दरभंगा से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन

बिहार में बड़ा रेल हादसा टला : जलने से बाल-बाल बची दरभंगा से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन

CHHAPRA : दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली क्लोन एक्सप्रेस छपरा में द बर्निंग ट्रेन में तब्दील होने से बाल-बाल बच गई। आग की लपटें ट्रेन तक पहुंचती, इससे पहले ही लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। छपरा-सीवान रेलखंड के चैनवा स्टेशन के पास यह ट्रेन द बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई।


जानकारी के मुताबिक रविवार को क्लोन स्पेशल ट्रेन 108 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चैनवा स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी बीच, रेलवे विद्युतीकर के एसएसपी क्षेत्र में लगी आग की लपटें रेलवे ट्रैक तक पहुंच गईं। अचानक आग को देख ट्रेन के लोको पायलट के होश उड़ गए। लोको पायलट ने ट्रेन को आग से बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिससे यह बड़ा हादसा टल गया।


ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद रेल यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोको पायलट ने चैनवा स्टेशन मास्टर को आग लगने की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।