बिहार में बड़ा रेल हादसा टला: दो हिस्सों में बंट गई तेज रफ्तार मालगाड़ी, इंजन आगे निकल गई; स्टेशन पर ही रह गए 32 डिब्बे

बिहार में बड़ा रेल हादसा टला: दो हिस्सों में बंट गई तेज रफ्तार मालगाड़ी, इंजन आगे निकल गई; स्टेशन पर ही रह गए 32 डिब्बे

CHHAPRA: बिहार में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। सोनपुर-छपरा रेलखंड पर बड़ा गोपाल स्टेशन और गोल्डिनगंज स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। मालगाड़ी का इंजन 32 डिब्बों को छोड़कर 8 डिब्बों के साथ करीब 10 किलोमीटर आगे निकल गया। इस घटना के बाद रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। 


जानकारी के मुताबिक, बड़ा गोपाल स्टेशन से मालगाड़ी छपरा की तरफ जाने के लिए खुली थी। इसी दौरान बड़ा गोपाल स्टेशन और गोल्डिनगंज स्टेशन के बीच मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। जिसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का ड्राइवर इंजन और 8 डिब्बों को लेकर आगे निकल गया और मालगाड़ी के 32 डिब्बे स्टेशन पर ही रह गए।


इस घटना की जानकारी जैसे ही रेल अधिकारियों को हुई उनमें हड़कंप मच गया। तुरंत घटना की जानकारी गोल्डिनगंज स्टेशन को दी गई। जिसके बाद मालगाड़ी के गोल्डिनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद उसे रोक दिया गया। तब जाकर रेलकर्मियों की जान में जान आई। गनीमत की बात रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। बड़ा संयोग है कि छपरा में ब्लाकिंग के कारण अधिकांश ट्रेन रद्द हैं और उस वक्त किसी ट्रेन का समय भी नहीं था।