बिहार: अवैध हथियार लेकर युवक को घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बिहार: अवैध हथियार लेकर युवक को घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

MADHEPURA: मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां भर्राही ओपी की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, गोलियों, बाईक और फाइटर पंच के साथ गिरफ्तार किया है। 


इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि भर्राही ओपी अंतर्गत 29 जनवरी की संध्या में भर्राही ओपी अध्यक्ष रमेश राम के नेतृत्व में अपराध के रोकथाम हेतु रैंडम वाहन चेकिंग के कर रहे थे. जिस दौरान चौड़ा मोड़, हनुमान मंदिर के पास सिंघेश्वर, भर्राही, बेलारी, शंकरपुर सीमा क्षेत्र में रोड क्राईम करने वाले गिरोह के सिंहेश्वर, पटोरी निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र ओम प्रकाश उर्फ अमित कुमार और संजय यादव के पुत्र निक्कू कुमार को अपाची बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। 


इसी क्रम में तलाशी लेने के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 2 एंड्राइड मोबाइल और एक फाइटर पंच बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है, साथ ही इनके सहयोगियों का भी पता लगाया जा रहा है।