1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 07 Nov 2023 05:26:24 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदडहाड़े हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पेट्रोल पंप का मैनेजर पैसों को जमा कराने बैंक जा रहा था, तभी बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रुपए लूटकर चलते बने।
जानकारी के मुताबिक, औराई थाना क्षेत्र के बैगना पेट्रोल पंप के मैनेजर 4 लाख 75 हजार रुपए बैग में लेकर बैंक जा रहे थे। पैसों को बैंक में जमा कराना था लेकिन बीच रास्ते में बदमाशों ने मैनेजर को रोक दिया और पिस्टल दिखाकर करीब पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहें हैं।