बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: JDU नेता पर किया जानलेवा हमला, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर किया अधमरा

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: JDU नेता पर किया जानलेवा हमला, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर किया अधमरा

KHAGARIA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी आम तो आम अब खास को भी अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया से सामने आया है, जहां बदमाशों ने जेडीयू नेता पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज मोहल्ले की है।


जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथगंज मोहल्ले के रहने वाले जेडीयू नेता और कारोबारी संदीप केडिया पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि संजीव केडिया अपने मोहल्ले में बैठकर किसी से बात कर रहे थे, तभी राजेश यादव अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और हमला कर दिया।


संजीव जबतक कुछ समझ पाते बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल जेडीयू नेता के शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान बन गए हैं। आनन-फानन ने उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।