बिहार में अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी, गोपालगंज में हार्डवेयर दुकानदार को मारी गोली, मोतिहारी में गोली मारकर रुपये से भरा बैग छीना

बिहार में अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी, गोपालगंज में हार्डवेयर दुकानदार को मारी गोली, मोतिहारी में गोली मारकर रुपये से भरा बैग छीना

GOPALGANJ/ MOTIHARI: बिहार में एनडीए की सरकार है। इस सरकार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है ऐसा लगता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज और मोतिहारी में सामने आया है। जहां व्यवसायियों को निशाना बनाया गया है। 


गोपालगंज में हार्डवेयर व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी है। वही मोतिहारी में व्यवसायी को गोली मारकर रुपये से भरा बैग छीन कर बदमाश फरार हो गये हैं। इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। व्यवसायी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 


बात गोपालगंज की करते हैं जहां दुकान पर बैठे हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारी गयी है। गंभीर हालत में उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है। व्यवसायी की पहचान विवेक तिवारी के रूप में हुई है। पाटीदार तुलसी तिवारी पर गोली मारने का आरोप लगा है। आसपास में ही दोनो पाटीदारो का हार्डवेयर की दुकान है। विवेक तिवारी फुलवरिया के गणेश स्थान के रहने वाले हैं। घटना मीरगंज के बड़कागांव की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


वही दूसरी घटना मोतिहारी की है जहां घोड़ासहन में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया है। दुकान बंद कर वो घर लौट रहे थे। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के अहमदनगर की है। परिजन पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इन दोनों घटनाओं को देखकर यही कहा जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है।