बिहार में अपराधियों का तांडव: पूर्व मंत्री के पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट

बिहार में अपराधियों का तांडव: पूर्व मंत्री के पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार बदमाशों ने बिहार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय के पेट्रोल पंप के मैनेजर को निशाना बनाया है। बता दें कि बीजेपी नेता व बिहार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय का पेट्रोल पंप मुजफ्फरपुर जिले में हैं जहां तैनात मैनेजर से अपराधियों ने दिनदहाड़े ढाई लाख रूपये लूट लिया और मौके से नौ दो ग्यारह हो गये। 


ढाई लाख लूट की यह घटना गायघाट थानाक्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच- 27 स्थित रेला ढ़ाला के पास की है। जहां बीजेपी नेता रामसूरत राय के पेट्रोल पंप के मैनेजर से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। पूर्व मंत्री रामसूरत राय के जारंग बबूलबन्नी पंप शिव कृष्ण फ्यूल्स के मैनेजर शंभू सहनी ने गायघाट थाने में आवेदन दिया है। 


मैनेजर ने बताया कि पेट्रोल पंप से दो लाख पांच हजार रुपए लेकर बाइक से बोचहां स्थित एसबीआई बैंक में उसे जमा करने जा ही रहे थे तभी रास्ते में रेला ढ़ाला के पास पीछे से दो बाइक सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक किया और पिस्टल के बल बाइक की डिक्की को तोड़ डाला और उसमे रखे सारे कैश को निकाल लिया। मैनेजर ने बताया कि पेट्रोल पंप से चार किमी दूर रेल ढ़ाला के पास अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि मिले आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।