बिहार में अपराधियों का तांडव, लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली

बिहार में अपराधियों का तांडव, लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में बाईक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक राहगीर को गोली मार दी। गोली युवक के हाथ में लगी है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुटी है। 


मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। आये दिन अपराधी आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला सरैया थाना क्षेत्र के सरैया पैट्रोल पंप के पास हुई जहां बाईक सवार अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने के क्रम में एक राहगीर को गोली मार दी। हाथ में गोली लगने से युवक घायल हो गया। गोलीबारी की सूचना पर पहुंची सरैया थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी सरैया में भर्ती कराया। जहां घायल युवक का इलाज़ चल रहा है वही गोलाबारी की घटना में घायल युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के झीटकाही मधुबन गांव निवासी सलामगीर के रूप में हुई है। 


अपराधियों की गोली से घायल राहगीर की माने तो अपने किसी काम से वैशाली गया था। वैशाली से लौटने के दौरान और कांटी स्थित अपने घर जाने के क्रम में लूटपात के दौरान बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर रोड में एक बाइक सवार राहगीर जो काफी क्षेत्र के रहने वाला हैं। उन्हें अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारी गई है। 


घायल व्यक्ति के द्वारा लूटपाट के दौरान गोली मारने के बाद कही गई है पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है घटना के पीछे क्या कुछ कारण था सभी बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा फिलहाल पूरे इलाके में नाकेबंदी कर जांच पड़ताल की जा रही है। घायल व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस की देखरेख में उनका इलाज कराया जा रहा है।