बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, बेगूसराय में कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, बेगूसराय में कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या

BEGUSARAI:  बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय का जहां अपराधियों ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। अपराधियों ने देर शाम कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के आयुर्वेदिक कॉलेज के पास लोहिया नगर फ्लाई ओवर की है। 


मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर वार्ड 38 निवासी ओमप्रकाश दास के 32 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार दास के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक राजोरा में कपड़ा दुकान चलाता था। दुकान बंद करके घर अशोक नगर पोखरिया लौट रहा था। तभी पीछा कर रहे अपराधियों ने आयुर्वैदिक कॉलेज के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।


 जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। बताया जाता है कि घटना से कुछ ही दूरी पर नगर थाना और मुफ्फसिल थाना और डीएम आवास सहित एसपी आवास भी है। इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।