CHAPRA: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इस बार अपराधियों ने छपरा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जहां बालू कारोबारी को निशाना बनाया गया है। अपराधियों ने बालू कारोबारी से दो लाख रुपये और सोने की चेन लूट ली और मौके से नौ दो ग्यारह हो गये।
छपरा में दिनदहाड़े बालू कारोबारी पर बदमाशों ने हमला बोला। बालू कारोबारी के पीठ में छुरा घोंपकर दो लाख कैश और सोने की चेन लूट कर अपराधी फरार हो गये। डोरीगंज थाना क्षेत्र में छपरा-आरा पुल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
घायल बालू कारोबारी की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है। घायल बालू कारोबारी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। वही ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।