MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहां अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है। मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की तुरहा टोली के पास अपराधियों ने एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव को गोली मार दी है।
घायल एमआर को आनन-फानन में एसकेएमसीएच भेजा गया है। घायल एमआर की पहचान देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी निवासी मनोज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उसके कमर के पास गोली लगी है। उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। एसकेएमसीएच में मनोज गुप्ता का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।