MOTIHARI: बिहार में अपराधियों के हौसले दिनो दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अपराधियों के निशाने पर आम लोगों के बाद अब विभिन्न दलों के नेता आ गए हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के ढाका से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक जेडीयू नेता को व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर दी है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
दरअसल, ढाका प्रखंड के गहई निवासी जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ संजय सिंह से बदमाशों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। पीड़ित जेडीयू नेता संजय सिंह ने बताया है कि शुक्रवार और शनिवार को नेपाली मोबाइल नंबर से बदमाश ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल किया था। फोन करने वाले शख्स ने पहले तो उनके साथ बदतमीजी की और बाद में मैसेज भेज कर बीस लाख रुपए की मांग कर दी।
बदमाशों ने जेडीयू नेता को धमकी दी है कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है। बदमाशों ने धमकी दी है कि अगर समय पर रंगदारी के रुपए नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इस घटना के बाद जेडीयू नेता और उनका पूरा परिवार दहशत में हैं। पीड़ित जेडीयू नेता ने ढाका थाने में आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई है। जेडीयू नेता की शिकायत पर पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।