बिहार में अपराधी बेलगाम: मधुबनी में दिनदहाड़े शिक्षिका के पति का अपहरण, पत्नी को स्कूल से लेकर लौट रहे थे घर

बिहार में अपराधी बेलगाम: मधुबनी में दिनदहाड़े शिक्षिका के पति का अपहरण, पत्नी को स्कूल से लेकर लौट रहे थे घर

MADHUBANI: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी का है जहां दिनदहाड़े एक शिक्षिका के पति का अपहरण कर लिया गया।


 घटना खजौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर हाल्ट और फुलचानियां हाट के बीच पड़ने वाले त्रिमुहानी के पास की है। बताया जाता है कि कलुआही बीआरसी से काम निपटाने के बाद शिक्षिका अम्बे कुमारी अपने पति के साथ बाईक से घर लौट रही थी। तभी बीच रास्ते में बाइक को रोका गया और पहले पति का मोबाईल छीना गया फिर दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्टल के नोंक पर शिक्षिका के पति अनिल कुमार मिश्र का अपहरण कर लिया। उन्हें जबरन स्कार्पियो में डालकर बाबूबरही की ओर अपराधी भाग निकले। 


शिक्षिका अम्बे कुमारी ने खजौली थाने में इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है। खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गांव निवासी बीरू सफी ,रुद्रपर के पिरसोलिया निवासी नरेश साफी, रमेश साफी व शंकर साफी को आरोपी बनाया है। पीड़िता ने पति की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। लेकिन घटना के 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस अब तक शिक्षिका के पति को बरामद नहीं कर पायी है।

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट