बिहार में अपहृत छात्र की एसिड से जलाकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

बिहार में अपहृत छात्र की एसिड से जलाकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण के रामपुर खजुरिया पंचायत के वार्ड-9 से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक छात्र को अगवा कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। कल यानी मंगलवार सुबह उसका शव वार्ड 10 स्थित ब्रह्म स्थान के समीप गन्ने के खेत से मिला है। मृतक की पहचान विनय साह के 11 वर्षीय बेटे शिवम कुमार के रूप में की गई है। छात्र के सिर पर पीछे की तरफ तेज धार हथियार से हमला किया गया था। इसके बाद चेहरे को नुकीले हथियार से गोद एसिड डालकर जला दिया गया है। 


घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत से जुड़ा कोई खुलासा हो सकेगा। सुबह में खेत में काम करने जा रहीं गांव की महिलाओं ने गन्ने के खेत में शव देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और शव ले जाने से रोकते हुए डॉग स्क्वॉयड को बुलाने और फॉरेंसिक टीम से जांच की मांग करने लगे।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ शिवम एक मई की रात घर से कुछ दूरी पर आयोजित पूजा मटकोर का भोज खाने गया था। देर रात तक वह घर नहीं आया, जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। अंत में शिवम के पिता विनय साह ने दो मई को डुमरियाघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसी आधार पर बेटे को अगवा किए जाने की बात कही जा रही है।  


बेतिया से पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने आसपास के इलाकों में निरिक्षण किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। दस्ते में शामिल हवलदार विनोद कुमार मंडल व सिपाही मनीष कुमार ने बताया कि साक्ष्य न होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं एफएसीएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर सैंपल लिया। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है।