1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Feb 2021 10:01:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अब माननीयों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. विधायकों और विधान पार्षदों को कोरोनावायरस का टीका दिए जाने का काम कल यानी 1 मार्च से शुरू होगा. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसके लिए पहल की थी और अब बिहार सरकार कल से बिहार विधानसभा परिसर में माननीयों को टीका देने का काम शुरू करेगी.
विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के साथ साथ विधानमंडल सचिवालय में काम करने वाले तमाम कर्मियों को भी कोरोना का टीका दिया जाएगा. आपको बता दें कि भारत में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन देना शुरू किया गया. अब 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोगों भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी जिन्हें गंभीर बीमारी है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारी पूरी कर ली है. जहां केंद्र सरकार के अस्पतालों में ये वैक्सीन डोज मुफ्त में दी जाएगी तो निजी अस्पताल में इसके लिए 250 रुपए की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है.
वहीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की पहल पर बिहार सरकार ने बिहार विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों सहित बिहार विधानसभा तथा बिहार विधान परिषद् सचिवालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के बीच कोरोना टीकाकरण कराने का फैसला लिया है जिसकी शुरुआत कल से की जाएगी.