बिहार में अपराधियों की खैर नहीं: नीतीश के मंत्री ने खुले मंच से चेताया, बोले- अब बदमाशों को देखते ही गोली मारेगी पुलिस

बिहार में अपराधियों की खैर नहीं: नीतीश के मंत्री ने खुले मंच से चेताया, बोले- अब बदमाशों को देखते ही गोली मारेगी पुलिस

PURNEA: बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार ने सख्स फैसला ले लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब बिहार में हथियार लहराने वाले अपराधियों की खैर नही है। नीतीश कैबिनेट के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में एक सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि बिहार पुलिस अब अपराधियों को देखते ही गोली मारेगी।


दरअसल, बिहार के रुपौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां एक बार फिर से तेज हो गई हैं। जेडीयू ने इस सीट से कलाधर मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। कलाधर मंडल के नामांकन के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने खुले मंच से बड़ा एलान कर दिया है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि जो अपराधी रायफल और बंदूक लेकर घूमेंगे, उन्हें देखते ही गोली मार दी जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार ने एक SIT का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस को ऐसे अपराधियों को गोली मारने का आदेश है जो अवैध राइफल, गोली लेकर चलते हैं।


उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के हर जिले में एसआईटी का गठन होगा। यह एसआईटी राज्य के अलग-अलग जिलों में वैसे अपराधियों को अपनी गोली का निशाना बनाएगी जो अवैध हथियार लहराते चलते हैं। राज्य में अब कोई अपराधी बचने वाला नहीं है। इसलिए अब रूपौली में हथियार चमकाने वालों का खात्मा हो जाएगा। रूपौली में अगर किसी का राज होगा तो वह गरीब का होगा।