बिहार के कई जिलों में आज पड़ेंगे ओले, बन गया है फ्रीजिंग प्वाइंट

बिहार के कई जिलों में आज पड़ेंगे ओले, बन गया है फ्रीजिंग प्वाइंट

PATNA : बिहार में मौसम एक बार फिर से एक करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में आज ओले पड़ने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि बिहार के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर ओले भी पड़ेंगे। 


मौसम विभाग ने बेगूसराय, नवादा, नालंदा,  शेखपुरा, गया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका, लखीसराय, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और जहानाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कई जगहों पर ओले पड़ने की आशंका जताई गई है। 


मौसम विभाग में अपने अलर्ट में जानकारी दी है कि सतह से तकरीबन 3 किलोमीटर ऊपर फ्रीजिंग प्वाइंट बनने के कारण कई जिलों में ओले पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार के ऊपर टर्फ लाइन गुजर रही है जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है। इसी कारण बिहार में मौसम का मिजाज बदलेगा।