PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं। कड़ाके की सर्दी के बीच नीतीश कुमार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां समूहों के साथ बैठक भी कर रहे हैं। इसी दौरान आज मुख्यमंत्री दिल्ली हाट की तर्ज पर बिहार को मिथिला हाट की सौगात देने जा रहे हैं।
राज्य सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा के मुताबिक मिथिला को आज यानी बुधवार के दिन एक शानदार सौगात मिलने वाली है। मिथिला की कला-संस्कृति से देश-विदेश के लोगों को रूबरू कराने और बिक्री के लिए आधुनिक बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से बिहार सरकार ने 'दिल्ली हाट' की तर्ज पर मधुबनी जिले में मिथिला हाट की शुरुआत करने का फैसला किया है।
मधुबनी जिले झंझारपुर प्रखंड स्थित अररिया संग्राम में एनएच 57 के किनारे नवनिर्मित 'मिथिला हाट' का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश समाधान यात्रा के दौरान लोकार्पण कर ये तोहफा देने जा रहे हैं। इससे पहले मंत्री संजय झा ने अधिकारियों के साथ 'मिथिला हाट' के स्थल निरीक्षण भी किया है।