1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Apr 2021 08:23:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 नए अधिकारियों की पोस्टिंग बिहार में हुई है. मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री आईएएस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन अधिकारियों को बिहार के विभिन्न जिलों में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है. इस खबर में नीचे सभी नए अधिकारियों की लिस्ट दी हुई है.
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत राज्य के 8 जिलों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में 8 नए आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है, जो मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री आईएएस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग पूरी कर के आये हैं. ये सभी 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं.
आईएएस प्रदीप सिंह को पटना, श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर, चंद्रिमा अत्री को भागलपुर, अनुपमा सिंह को गया, श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर को नालंदा, कुमार निशांत विवेक को पूर्णिया, अभिषेक पलासिया को दरभंगा और सेधु माधवन एस को पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है.
