Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ‘जिन्ना की औलाद’ तेजस्वी यादव का समस्तीपुर दौरा, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में दिखेगा जनसैलाब; इस प्लान से बढ़ेगी नीतीश की टेंशन Bihar News: बिहार में ड्राइवरों को हाइवे किनारे मिलेगी ये तमाम सुविधाएं, परिवहन विभाग का निर्देश जारी India First Malaria Vaccine: मलेरिया से बचाव के लिए भारत ने बनाई पहली वैक्सीन, जानिए… कितना है असरदार? Bihar News: त्योहारों में बिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी 5 दर्जन से अधिक बसें, कितना होगा किराया और कितना लगेगा समय? जानिए सब.. Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच
1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Apr 2021 06:23:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश भर में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेते जा रहा है. बिहार में भी कोरोना की रफ़्तार तेज हो गई है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान किया है. बिहार में सभी दुकानों को शाम 7 बजे के बाद बंद करने का एलान किया गया है. 30 अप्रैल तक राज्य में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की गई है.
सीएम ने स्कूल-कॉलेज को 18 अप्रैल तक बंद करने का एलान कर दिया है. सीएम ने प्रशासनिक टीम को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने कहा कि देश-दुनिया में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है. बिहार में भी मामला तेजी से बढ़ रहा है. पटना में भी कोरोना की रफ़्तार तेज है.
मुख्यमंत्री ने कहा किसभी दुकान और प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक ही खुले रहेंगे. सभी दुकानों में मास्क पहनना जरूरी है. दुकानकर्मियों और ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूरी होगी. सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जाएगा. रेस्टोरेंट, भोजनालय और ढ़ाबा में निर्धारित संख्या के 25 फीसदी ही लोगों को ही बैठाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार के रहने वाले कई लोग बाहर भी हैं. वे लोग भी बाहर से बिहार आ रहे हैं. बिहार सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सरकार ने रेलवे स्टेशन पर ही टेस्टिंग की व्यवस्था की है. जो लोग पॉजिटिव पाए जायेंगे, उनके इलाज की व्यवस्था की गई है. बिहार में आज कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. बिहार सरकार अधिक से अधिक टेस्ट कराने पर फोकस कर रही है. सीएम ने कहा कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव मनाया जायेगा. पीएम मोदी ने बैठक में कहा है कि 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जयंती है, 14 अप्रैल को अंबेडकर जी की जयंती है. 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच हमें टीका उत्सव मनाएं. इस दौरान वैक्सीन की बर्बादी शून्य हो. अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो. इससे वातावरण बदलने में काफी मदद मिलेगी.
बिहार में बीते दिन रिकार्ड 1911 मरीज मिलने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7504 हो गई है. सबसे ज्यादा चिंता राजधानी पटना के लिए बढ़ गई है. पटना में 743 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3205 हो गई है. राहत की बात ये है कि बिहार में संक्रमितों के ठीक होने की स्थिति भी बेहतर है. राज्य कोरोना पॉजिटिव की रिकवरी दर 96.68 है. अब तक कुल 2,64, 730 मरीज ठीक हुए हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ही कहा था कि राज्य के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच होगी. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उन्हें कुछ दिनों के लिए अलग रखा जायेगा.सीएम ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कोरोना से होने वाली मृत्यु की दर भारत में कम है.