PATNA : बिहार में 5वीं और 8वीं क्लास के छात्र-छात्राएं बिना एग्जाम दिए ही अगले क्लास में प्रमोट हो जायेंगे. यानी कि इसबार उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि शिक्षा विभाग ने सत्र 2020-21 में 5वीं और 8वीं कक्षा के बच्चों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का आदेश जारी कर दिया है.
बिहार शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 5वीं और 8वीं क्लास में पढ़ रहे बच्चे को प्रमोट किया जायेगा. बिना परीक्षा दिए ही स्टूडेंट्स अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत हो जायेंगे. गौरतलब हो कि कोरोनाकाल में एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लगभग एक साल स्कूल बंद रहने के बाद 8 फरवरी से प्राथमिक विद्यालय भी खोल दिए गए हैं.
बिहार शिक्षा विभाग की ओर से जारी संकल्प पत्र में ये लिखा गया है कि बिहार के बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली 2019 का नियम 10 क कक्षा पांच एवं आठ के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन से संबंधित है .उक्त परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को पांचवी कक्षा अथवा आठवीं कक्षा में रोका जा सकता है.
कोरोना संक्रमण के कारण सभी विद्यालय 13 मार्च 2020 से बंद कर दिए गए थे. 8 फरवरी 2021 से कक्षा 6 से 8 तक एवं 1 मार्च 2021 से एक से पांच तक के विद्यालय का संचालन शर्तों के साथ प्रारंभ किया गया. शैक्षिक सत्र 2020 21 में उक्त कक्षाओं का संचालन नहीं हो सका. इस कारण छात्र-छात्राओं को कक्षा पांच एवं आठ के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन करने में कठिनाई हो रही .लिहाजा नियमावली को शिथिल किया जाता है.