बिहार में 24 घंटे में मिले 491 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 2500 के पार

बिहार में 24 घंटे में मिले 491 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 2500 के पार

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 417 नए मामले सामने आये. इसमें सबसे अधिक राजधानी पटना में 191 नए संक्रमित दर्ज किये गये. वहीं इस दौरान 683 मरीज स्वस्थ हुए. नए संक्रमित मामले के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2375 हो गई है.


बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल 1 लाख 24 हजार 911 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें 417 पॉज़िटिव मामले दर्ज किये गये. संक्रमण के नए मामलों पटना में 191, मुजफ्फरपुर में 16 , खगडिय़ा में 10, भागलपुर में 19  और बेगूसराय में 9 नए संक्रमित मिले.  वहीं, सहरसा में 14, गया में 21, नालंदा में 12, सारण में 14, सुपौल में 12, समस्तीपुर में 5 और भोजपुर में 5 नए संक्रमित मिले. 


बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना प्रदेश का सबसे संक्रमित जिला है. हालांकि जिले में बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अब तक करीब 87 लाख डोज लगाये जा चुके पटना. बूस्टर डोज लेने वालों में सबसे आगे इन दिनों युवा रह रहे हैं. अब 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति दूसरे डोज के छह माह के बाद ही बूस्टर डोज ले सकता है़ पटना के 40 से अधिक सेंटरों पर यह कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क दी जा रही है.