बिहार में हजारों लोगों को अडाणी ग्रुप देगा रोजगार, नवादा में खुलने जा रहा नया प्लांट, मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

बिहार में हजारों लोगों को अडाणी ग्रुप देगा रोजगार, नवादा में खुलने जा रहा नया प्लांट, मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

NAWADA: बिहार के नवादा जिले में अडाणी ग्रुप का नया प्लांट शुरू होने जा रहा है। इस प्लांट के शुरू होने से करीब एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा वही 5 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिल सकेगा। इसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। 


नवादा के औद्योगिक क्षेत्र वारसलीगंज में अम्बुजा सीमेंट का प्लांट का शिलान्यास 29 जुलाई को होगा। जिसका शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्लांट की अनुमानित लागत 1400 करोड़ रुपये है। नवादा में इस प्लांट के लगने से बिहार में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।


बता दें कि नवादा के वारसिलीगंज में बंद पड़े चीनी मिल की 72 एकड़ जमीन बियाडा ने अडाणी ग्रुप को सीमेंट प्लांट लगाने के लिए उपलब्ध करायी है। सीमेंट प्लांट के निर्माण से करीब एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा जबकि 5 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेगा। चीनी मिल तक जाने वाली मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। 


अब 29 जुलाई को अडाणी ग्रुप के इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपने हाथों अडाणी ग्रुप के सीमेंट फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे। जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। इस फैक्ट्री के खुलने से यहां के लोग काफी खुश हैं। लोगों में एक उम्मीद की किरण जगी है। सीमेंट फैक्ट्री में उन्हें काम करने का मौका मिल सकेगा। सभी की नजर इसी बात पर टिकी हुई है।