बिहार: सात साल के मासूम बच्चे की बेहरमी से हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका

बिहार: सात साल के मासूम बच्चे की बेहरमी से हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका

MUNGER: बिहार में जमीनी विवाद को लेकर हो रही हिंसा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सरकार ने जमीनों के सर्वे का काम शुरू कर दिया है और दावा किया है कि सर्वे का काम पूरा होने के बाद जमीन से जुड़े सारे विवाद खत्म हो जाएंगे हालांकि ऐसा होता दिख नहीं रहा है। मुंगेर में जमीनी विवाद को लेकर एक सात वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई। घटना लडैयाटाँड थाना क्षेत्र के खराट गांव की है। 


जानकारी के मुताबिक, खराट गांव निवासी सात वर्षीय प्रवीण स्कूल से आने के बाद गांव के ही गणेश नामक लड़के के साथ खेलने चला गया था। जब गणेश शाम होने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों खोजबीन शुरू की। काफी ढूढ़ने के बाद भी प्रवीण का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने गणेश से इस सम्बंध में पूछताश की लेकिन गणेश ने साफ साफ कुछ नहीं बताया।


परिजनों का कहना है कि गांव में सभी जगह खोजने के बाद रात हो गई फिर सुबह नदी नहर सभी जगह बच्चा को ढूढ़ने निकले तो प्रवीण का शव विषहरी स्थान के पास मिला। घटना की खबर मिलते ही परिवार के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी लडैयाटांड थाना पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदरअस्पताल भेज दिया।


घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी गणेश की पिटाई कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से गणेश को छुडाकर हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि ज़मीनी विवाद को लेकर बच्चा की हत्या की गई है। इस सम्बंध में जांच की जा रही है जो भी विधि संवत कार्रवाई होगी कि जाएगी।