बिहार: मंत्री श्रवण कुमार के काफिले की गाड़ी ने बच्चे को रौंदा, लोगों ने DDC की गाड़ी को घेरा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Apr 2023 02:03:16 PM IST

बिहार: मंत्री श्रवण कुमार के काफिले की गाड़ी ने बच्चे को रौंदा, लोगों ने DDC की गाड़ी को घेरा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है, जहां बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की एस्कॉर्ड गाड़ी की ठोकर से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


बताया जा रहा है कि मंगलवार को मंत्री श्रवण कुमार का काफिला सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गांव से गुजर रहा था। इसी दौरान गांव का एक बच्चा मंत्री को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी की चपेट में आ गया। मंत्री श्रवण कुमार वाजिद पंचायत के बलिराम हाई स्कूल में एक पार्क का उद्घाटन करने जा रहे थे।


घटना से गुस्साए लोगों ने DDC आशुतोष द्विवेदी की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करने लगे। बाद में मौके पर पहुची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और घायल बच्चे को इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया है।