BEGUSARAI: बेगूसराय में बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक को बुरी तरह से घायल कर दिया। गाली गलौज का विरोध करने पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई और इसी बीच मौके का फायदा उठाकर हथियार लहराते बदमाश फरार हो गया। घटना चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा प्रसाद गांव स्थित वार्ड 15 स्थित सैलून के पास की है।
घायल की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड गंगा प्रसाद गांव वार्ड- 14 निवासी शंकर ठाकुर के लगभग 45 वर्षीय पुत्र पंकज ठाकुर के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम पंकज ठाकुर चाय पीने के लिए गया था। इसी दौरान आरोपी अजय सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
इसी दौरान आरोपी और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा लगभग तीन फायरिंग की गई, जिसमें एक गोली पंकज ठाकुर की पेट में लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।