MUNGER : मुंगेर में शनिवार की देर रात शेरपुर इलाके में बच्चों की लड़ाई को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले मे पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घर से शराब भी जब्त की है।
दरअसल, मुंगेर में बीती रात बासुदेवपुर थानाक्षेत्र के शेरपुर में बच्चों की लड़ाई को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों द्वारा मृतक महिला के शव का अंतिम संस्कार करने से मना किए जाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने पर पुलिस एक्शन में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घर पर छापेमारी कर 35 बोतल विदेशी शराब, एक कट्टा ओर दो गोली के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हालात सामान्य होने तक घटनास्थल पर पुलिस टीम कैंप करेगी। पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर कुल 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।