बिहार: महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पड़ोसी से बकाया पैसा मांगना पड़ा भारी

बिहार: महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पड़ोसी से बकाया पैसा मांगना पड़ा भारी

NALANDA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर किया हत्या कर दी गई। महिला अपने पड़ोस में रहने वाले शख्स से कर्ज के रूप में दिए रुपए वापस मांगने कई थी। घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मनशूर नगर मोहल्ला की है।


मृतिक महिला की पहचान मनशूर नगर निवासी संतोष चौधरी की पत्नी सुलेखा देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुलेखा देवी ने धारो चौधरी को कर्ज के तौर पर 20 हजार रुपये दिए थे। सोमवार की सुलेखा धारो चौधरी से अपना बकाया पैसा मांगने उसके घर गई थी। वहां से वापस घर लौटने के दौरान धारो चौधरी ने उसे गोली मार दी।


गोली लगने के बाद सुलेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया।