बिहार: मां की इलाज के लिए सूद पर कर्ज लेने गया था शख्स, बदमाशों ने पीट-पीटकर ले ली जान

बिहार: मां की इलाज के लिए सूद पर कर्ज लेने गया था शख्स, बदमाशों ने पीट-पीटकर ले ली जान

NALANDA: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। हर रोज कही से लूट, चोरी तो कहीं से हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रहृलाद नगर गांव में मां की इलाज के लिए सूद पर पैसे लेने घर से निकले एक बेटे के बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक को किसी ने बुरी तरह पीटा है। 


बताया जा रहा है कि प्रहृलाद नगर गांव निवासी निरंजन अपनी मां की इलाज के लिए सूद पर पैसे लेने गया था। उसकी मां बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर ने 11 फरवरी को उनके ऑपरेशन का डेट दिया था। मां के ऑपरेशन के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए निरंजन घर से निकला था लेकिन बीच रास्ते में बदमाशों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों की मानें तो बदमाश निरंजन के साथ मारपीट करते हुए उसे प्रहृलाद नगर से अंधरा मोड़ तक ले गए और उसे जख्मी हालत में छोड़ मौके से फरार हो गए। 


ग्रामीण घायल निरंजन को गांव के ही एक डॉक्टर के यहां ले गए, बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी शिब्ली नोमानी और नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र मौके पर पहुंच कर मामले के जांच में जुट गए हैं। पूरे मामले पर नालंदा एसपी ने बताया कि पैसों के लेन देन को लेकर युवक के साथ मारपीट की गई। नूरसराय थाना में 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। 


उधर, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को मृतक को सव सौंप दिया है। शव के गांव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा मचाया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर परिचालन को बाधित कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर जमकर नारेबाजी की। हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से मामले को काबू में किया और परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया है।