PATNA: CBI ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर पटना, दिल्ली, गोपालगंज, भोपाल के कई ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई छापेमारी कई घंटों तक चली। कुछ ठिकानों पर छापेमारी खत्म हो गई है जबकि कुछ जगहों पर अब भी रेड चल रही है। हालांकि इस छापेमारी को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है। रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर नया केस दर्ज करने के बाद सीबीआई ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा है। इस नए केस में लालू यादव के अलावा उनके परिवार के तीन और नामों की चर्चा है।
जानकारी के मुताबिक इस नए केस में लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का नाम भी शामिल है। इस केस में लालू परिवार के एक और सदस्य का नाम होने की बात कही जा रही है, जो चौंकाने वाला है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐसे में इस नए केस को लेकर कयासों का बाजार गर्म है।
आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने मनमोहन सरकार में रेलमंत्री रहते हुए वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले लोगों से जमीन रजिस्ट्री करवाई थी। रेलमंत्री रहने के दौरान ही उनपर यह आरोप लगा था। उन पर IRCTC में भी घोटाले का आरोप है। रेलवे में मनमाने तरीके से लोगों को नौकरी देने और नौकरी देने के एवज में उनसे जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप लालू पर है।