बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं नीतीश, तालिबानी कानून लागू करेंगे: पटना में नमाज के बाद अतीक के पक्ष में नारेबाजी पर बिफरी भाजपा का हमला

बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं नीतीश, तालिबानी कानून लागू करेंगे: पटना में नमाज के बाद अतीक के पक्ष में नारेबाजी पर बिफरी भाजपा का हमला

PATNA: राजधानी पटना में रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज के बाद यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में नारेबाजी से बिफरी भाजपा ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. भाजपा ने कहा है- नीतीश कुमार बिहार को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, वे यहां तालिबानी कानून लागू करना चाहते हैं.


भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनकी मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति ने बिहार को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है. राजद की गोद में बैठे नीतीश कुमार ने गृह मंत्री का पद अपने पास रखा हुआ है. तभी बिहार मुस्लिम आतंकियों का अड्डा बन गया है. पटना में सरेआम अतीक अहमद जैसे गुंडे और मवाली के समर्थन में नारे लग रहे हैं औऱ सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिये.


निखिल आनंद ने कहा कि पिछले दिनों बिहार में पीएफआई का बडा नेटवर्क सामने आया है. बिहार के हर जिले में आतंकी संगठन पीएफआई ने अपना संगठन खड़ा कर लिया है. बिहार की मौजूदा सरकार में शामिल राजद और जेडीयू दोनों एक जैसे हैं. जिस मौलाना बलियावी ने सेना को अपमानित करने वाला और पाकिस्तान परस्त बयान दिया था उसे जेडीयू ने अपना राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. वहीं, राजद की गोद में तस्लीमुद्दीन औऱ शहाबुद्दीन जैसे गुंडे पलते रहे.


बीजेपी नेता ने कहा कि जिन लोगों ने अतीक अहमद के पक्ष में नारेबाजी की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये. बिहार में अगर योगी आदित्यनाथ जैसी सरकार रहती तो गुंडे मवालियों और उनके समर्थकों के होश ठिकाने पर आ जाते.


बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज के बाद यूपी में मारे गये गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी खूब नारेबाजी हुई. ये वाकया पटना रेलवे स्टेशन से सटे जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज के बाद हुआ. सुरक्षा के लिए वहां पुलिस बल तैनात थी लेकिन पुलिस के जवानों ने नारेबाजी करने वालों से दूरी बनाये रखी.


पटना की जामा मस्जिद के बाहर अलविदा की नमाज के बाद जब बीच सड़क पर शहीद अतीक अहमद अमर रहे और मोदी-योगी मुर्दाबाद के नारे लगने लगे तो लोग हैरान रह गये. नमाज पढ़ कर उठे लोगों के एक समूह ने सडक पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. उन्होंने काफी देर तक नारेबाजी की. इस दौरान कोई पुलिसवाला उनकी ओर झांकने तक नहीं आया.


नारेबाजी का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम रईस गजनवी बतलाया. उसने मीडिया के सामने कहा-आज हमने दुआ किया..या अल्लाह, अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा. आज हमने यही दुआ किया अल्लाह से कि अतीक अहमद, अशरफ अहमद और असद अहमद की शहादत को कबूल फरमा. उन्हें मारा गया. योगी सरकार ने उन्हें प्लांड वे में मरवाया. इसमें कोर्ट, मीडिया, सरकार और पुलिस सबका हाथ है.


रईस गजनवी ने कहा-शहीद हुआ है अतीक अहमद. रोजा के दिन में उसको सरकार और पुलिस ने अपराधियों के जरिये मरवाया. पूरी दुनिया के मुसलमानों की नजर में वह शहीद हो गया. उसकी हत्या के लिए कोर्ट भी जिम्मेवार है.