PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर भी अपनी बातों को रखा। आरजेडी सुप्रीमों ने कहा कि देश का आम बजट बेहद निराशाजनक रहा और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं दिया गया। बस नीतीश कुमार को झुनझुना थमा दिया गया है। नीतीश कुमार हर जगह फेल हो गए और सरेंडर कर गए बीजेपी के पास। इससे अधिक इसमें कुछ कहने वाला नहीं है।
इससे पहले बजट के दिन लालू यादव ने कविता भी लिखी थी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। लालू यादव की बजट पर लिखी कविता से बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें थोड़ी बढ़ी हुई भी नजर आई थी। लालू ने लिखा था कि एक घिसा-पिटा हट है- ये बजट जुमलों की रट है ये बजटगरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट। लालू प्रयाद यादव ने कविता के जरिए एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए आम बजट को जुमला कहा है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान और गरीबों के लिए कुछ नहीं है। आम आदमी को भी इस बजट से निराशा हाथ लगी है। सरकार का यह बजट घिसा-पिटा है।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बजट में बिहार के लिए केवल झुनझुना है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार जनता को ठगने का काम करती है। बिहार में रोजगार नहीं मिल रहा है। खाद-बीज महंगा हो रहा है। किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त जरूरत है। रूटीन आवंटन और पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।