1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Mar 2023 02:52:27 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: बिहार पुलिस मुंगेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। इस ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने लोगों में दहशत फैलाना शुरू कर दिया है। इसी दौरान नक्सलियों ने विजय पहाड़ में एक किसान की हत्या कर दी। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके लड़ाइयांटांड थाना क्षेत्र के पैसरा जंगल में CRPF के जवान कैंप लगाकर सर्च अभियान चला रहे हैं, जिससे नक्सली बौखलाए गए हैं। देर रात नक्सली भोजन की तलाश में अपने सेफ जोन विजय पहाड़ पर चले गए थे। उस वक्त वहां गोरैया गांव निवासी 42 वर्षीय प्यारी कोड़ा अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। जिनसे नक्सलियों ने काफी देर तक बातचीत की, चॉकलेट खाया और प्यारी कोड़ा को भी खिलाया। इसी बीच नक्सलियों को जानकारी मिली कि प्यारी कोड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र का एकमात्र ऐसा किसान हैं जो उनकी गतिविधियों पर नजर रखता है। जिसके खुद को पुलिस से बचाने के लिए बौखलाए नक्सलियों ने चाकू मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब मिली जब सुबह वे जंगल की ओर लकड़ी काटने गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मंच गया। किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गांव के लोगों में इस घटना को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।