SITAMARHI: सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने एक किन्नर की हत्या करने के बाद शव को बांसवाड़ी मे ले जाकर लटका दिया।बांसवाड़ी से किन्नर का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मृतक की पहचान निशा किन्नर के रूप में हुई है, जो रीगा थाना क्षेत्र की बखरी की निवासी था। घटना के सूचना मिलने के के बाद मौके पर पहुंची पुनौरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। किन्नर के शव को रंजीतपुर गांव के बसवारी से झूलता हुआ बरामद किया गया है।
सदर डीएसपी रामकृष्ण ने कहा कि किन्नर की हत्या क्यों हुई है, इसके पीछे के कारण जानने के लिए पुलिस टीम छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उधर, किन्नर की हत्या से अन्य किन्नरों में दहशत का माहौल है।