ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Land Survey: कैसे होगा भूमि का सर्वे..? सर्वेक्षण वाली नौकरी छोड़कर भाग रहे अमीन... दो दिनों में पटना समेत अन्य जिलों के 50 सर्वेक्षण कर्मियों को मिला एनओसी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को लेकर शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान...JDU विधायक आगे आए जामताड़ा बने सहरसा में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार munger crime news: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार jehanabad news: दसवीं के छात्र पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में PMCH रेफर siwan news: कपड़ा सुखाने गई लड़की को बंदर ने छत से दिया धक्का, इलाज के दौरान मौत ICC T20I Team 2024 : रोहित शर्मा बने ICC की टी20 टीम के कप्तान, बुमराह के साथ इन प्लेयर को भी मिली जगह विदेशी मेम को भाया MP का छोरा, युवक के हाथ से बना खाना खाकर दिल दे बैठी पोलैंड की पॉलिना, हिन्दू रिति-रिवाज से दोनों ने की शादी Corrupt Officers: जो पकड़े जा रहे वो 'भ्रष्ट' बाकी..? एक और DEO पर 'माल कमा' पटना से लेकर बाहर तक संपत्ति अर्जन की खूब हुई थी चर्चा, जानें... Bihar Crime: आधी रात मोबाइल पर फिल्म देख रही थी पत्नी, सुबह पति ने देखा कुछ ऐसा की मच गया हडकंप

बिहार की मेडिकल छात्रा की मुंबई में मौत, पुलिस ने बॉयफ्रेंड को किया अरेस्ट

बिहार की मेडिकल छात्रा की मुंबई में मौत, पुलिस ने बॉयफ्रेंड को किया अरेस्ट

02-Aug-2024 10:26 AM

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां की एक मेडिकल छात्रा की मुंबई में संदेहास्पद मौत हो गई है। मृतका आरुषि शहर की मशहूर महिला चिकित्सक डॉ. रंजना मिश्रा की पोती थी जो महाराष्ट्र के सतारा मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थी। अब संदिग्ध स्थिति में उसकी मौत हो गई है। छात्रा चार मंजिले मकान की छत से नीचे गिरी थी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 


वहीं, इस घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस एक्शन में नजर आ रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में मुंबई पुलिस ने ध्रुव नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है जो आरुषि के साथ पढ़ता था। ध्रुव पर छात्रा को एक इमारत की चौथी मंजिल से फेंक देने का आरोप है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सध्रुव आरुषि दोनों एक साथ पढ़ते थे और आपस में दोस्त थे। बताया जा रहा है कि ध्रुव उसका बॉयफ्रेंड है। उसे किसी कारण से आरुषि पर शक हो गया था। 29 जुलाई को वह आरुषि को बहला कर चौथी मंजिल पर ले गया और वहां से नीचे गिरा दिया। इतनी उंचाई से गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि परिवार वाले ऐसी बात से इनकार कर रहे हैं। 


मुजफ्फरपुर में इस घटना को हादसा करार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरुषि पहले दिल्ली में पढ़ती थी। वहीं पर ध्रुव भी वहीं पढ़ता था। बताया जा रहा है कि दोनो के बीच दिल्ली में परिचय हुआ था। ध्रुव पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पुछताछ कर रही है। घटना के दो दिनों बाद शव शहर के जूरन छपरा स्थित आवास पर पहुंचा। 


आरुषि दिल्ली में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। वह दोस्तों के साथ महाराष्ट्र गई थी। जहां 30 जुलाई को घटना हुई। शव की पहचान होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने मुजफ्फरपुर में आरुषि के परिवार वालों को सूचना दी। इसके बाद परिजन महाराष्ट्र पहुंचे। पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को मुजफ्फरपुर लाया गया। शोक में डूबा परिवार कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है। महिला चिकित्सक का जूरन छपरा में हॉस्पिटल है।