MUZAFFARPUR : देश के कई राज्यों में लोकसभा और विधान सभा की सीटें खाली थी, जिसके लिए चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा की है। इन सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि वोटों की काउंटिंग के लिए 8 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई है। इसमें बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट भी शामिल है, जिसपर अब उपचुनाव होगा।
आपको बता दें, चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है, जिसमें मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर चुनाव होना है। दरअसल, पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव का निधन हो जाने के बाद लोकसभा सीट खाली हुई थी।
वहीं, बिहार में आरजेडी विधायक अनिल सहनी को एक मामले में सजा हुई थी, जिसके कारण उनकी विधायकी भी रद्द कर दी गई थी। यही वजह है कि अब कुढ़नी सीट भी खाली हो गया है, जिसके लिए अब उपचुनाव होगा। विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार 17 नवंबर तक नॉमिनेशन करा सकते हैं। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जिसके बाद 21 नवंबर तक उम्मीदवारों के पास नामांकन वापस लेने का मौका होगा।
आपको बता दें, कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद थे, तभी उनपर एलटीसी घोटाले का आरोप लगा था। सीबीआई की जांच में पता चला था कि बिना यात्रा किए तीन लाख 25 हजार की निकासी की गई है, जिसके बाद उनकी विधायकी समाप्त कर दी गई थी।दरअसल, अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था। इसी मामले में वे दोषी पाए गए थे। उनके सदस्य्ता जाने के बाद से ये सीट खाली है।