बिहार की एक राज्यसभा सीट पर होगा उपचुनाव, 30 मई को होगी वोटिंग

बिहार की एक राज्यसभा सीट पर होगा उपचुनाव, 30 मई को होगी वोटिंग

PATNA : बिहार के लिए राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग में राज्यसभा के सांसद रहे डॉ. महेंद्र प्रसाद यानी किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।


इस सीट के लिए 30 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक 12 मई को उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 19 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। 20 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।


अगर जरूरी हुआ तो 30 मई को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5:00 बजे से मतगणना होगी 1 जून तक पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न करा ली जाएगी।


बता दें कि जेडीयू के राज्यसभा सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद का निधन 27 दिसंबर 2021 को हो गया था। इस सीट के लिए उप चुनाव हो रहा है। 2 अप्रैल 2024 तक इस सीट पर नवनिर्वाचित सदस्य का कार्यकाल रहेगा।