MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे में बस पर सवार करीब 6 बच्चे घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना कांटी नगर परिषद के किशुनगर इलाके की है।
बताया जा रहा है कि डीएवी स्कूल की बस छुट्टी के बाद छात्रों को लेकर उन्हें वापस घर छोड़ने जा रही थी, तभी किशुनपुर के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना के बाद बस पर सवार स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए कांटी पीएचसी भेज दिया।
स्थानीय लोगों की माने तो बस ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया था। करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों को हल्कीक चोट लगी है। घटना के बाद बच्चे काफी डर गए थे। पूरे मामले पर एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने बताया कि एक निजी स्कूल की गाड़ी गड्ढे में गिरी थी, जानकारी ली गयी है। कई बच्चों को आंशिक चोटें आई हैं। स्थानीय प्रशासन को पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने को कहा गया है।