Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही UPSC Success Story: मिट्टी का घर, तिरपाल की छत… किसान का बेटा बना UPSC टॉपर, पवन कुमार ने रचा इतिहास KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Apr 2023 08:07:42 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: बिहार से दिल्ली गया एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐश करने के फेरे में कुख्यात चोर बन बैठा. उसने चोरी कर पैसे जुटाये और प्रेमिका के साथ ऐश किया. दिलचस्प बात ये कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए 14 मोबाइल फोन गिफ्ट कर दिये, सारे मोबाइल फोन चोरी के थे.
दिल्ली की लाजपत नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक अंकित कुमार है जो फिलहाल दिल्ली के ही तुगलकाबाद में रह रहा था. वैसे वह बिहार के समस्तीपुर का मूल निवासी है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
लाजपत नगर पुलिस ने अंकित की गिरफ्तारी के बाद चोरी और ठगी के कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने जब अंकित से ये पूछा कि वह चोरी और ठगी की घटनाओं को क्यों अंजाम दे रहा था तो उसने बाया कि अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ ऐश से रहने और उसे महंगे उपहार देने के लिए मोबाइल चोरी ले लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने लगा था.
ऐसे पकड़ा गया युवक
दरअसल दिल्ली के लाजपत नगर थाने में पिछले 11 मार्च को एक केमिस्ट की दुकान से मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस अपने टेक्नीकल एक्सपर्ट के माध्यम से मोबाइल का लोकेशन पता करने की कोशिश में लगी थी. कुछ दिन बाद चोरी करने वाले चोर ने उस मोबाइल में पहले से मौजूद वॉट्सएप को चालू किया और जिसका मोबाइल था उसके एक रिश्तेदार से मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर 15 हजार रुपए मांगा. रिश्तेदार ने इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचायी. पुलिस की सलाह पर रिश्तेदार ने 15 हजार रुपए चोर के गूगल पे खाते के माध्यम से भेज दिया. इसके बाद पुलिस को चोर का नंबर पता चल गया और फिर तकनीकी टीम की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दिये 14 मोबाइल फोन
पुलिस ने जब चोर अंकित को पकड़ा तो उससे चोरी के मोबाइल के बारे में पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गया. अंकित ने बताया कि उसने मोबाइल फोन अपनी गर्लफ्रेंड को दिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसकी गर्ल फ्रेंड के घर से चोरी के 14 मोबाइल फोन बरामद किये.
पुलिस की पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह बिहार के समस्तीपुर का मूल निवासी है. कुछ साल पहले दिल्ली रहने आया था जहां उसके एक युवती से प्यार हो गया. लेकिन पैसे की तंगी के चलते वह अपनी प्रेमिका के साथ ऐश की जिंदगी नहीं जी पा रहा था. पैसे नहीं खर्च करने औऱ गिफ्ट नहीं देने के कारण गर्ल फ्रेंड भी छोड़ कर जाने की धमकी दे रही थी. इसके बाद उसने कपड़े और दूसरे दुकानों को निशाना बनाया और दुकानदारी में व्यस्त दुकानदारों का मोबाइल फोन चुराने लगा. उसने कई दुकानदारों से ठगी भी की.