BHAGALPUR : बिहार में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर एक ओर जेडीयू लगातार आवाज़ उठा रही है तो वहीं बीजेपी इस पर चुप्पी साधे हुई है. जेडीयू के नेता ललन सिंह तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर मुहिम चला रहे हैं. वहीं बिहार बीजेपी के नेता साफ़ कह चुके हैं कि बिहार को पर्याप्त पैकेज मिल रहा है और इसे स्पेशल स्टेटस की जरूरत नहीं है. बीजेपी नेताओं से जब भी स्पेशल राज्य पर सवाल किया जाता है तो वह कहते हैं कि बिहार को अब उद्योग के माध्यम से आगे बढ़ाना है. अब जब बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर से इस बारे में पूछा गया तो वह भी दायें-बाएं करने लगे.
दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शनिवार की देर रात भागलपुर जिले के नाथनगर के गोलद्दार पट्टी स्थित अपने ससुराल कड़ी सुरक्षा में पहुंचे. जहां ससुराल में दमाद डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया गया. वो अपने सरहज का हाल जानने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बिहारी भोजन लिट्टी-चोखा का स्वाद लिए और कई तरह के मिठाइयों भी खाने में परोसा गया.
वहीं डिप्टी सीएम मीडिया से बात करते हुए, बिहार की विकास की गिनती गिनाया और बजट पेश करने को लेकर कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से विकास के लिए बजट पेश होगा साथ ही बुनकरों के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा. उद्योग को लेकर बोले कि चार एथनॉल की फैक्ट्री शुरू होने की स्थिति में है जल्द हो जाएगा.
वहीं जब मीडिया ने बिहार को विशेष राज्य की दर्जा पर सवाल पूछा तो डिप्टी सीएम मीडिया को कुछ भी कहने से बचने लगे और चुप्पी साधते हुए गाड़ी में बैठकर चलते बने. मीडिया के लोगों ने कई बार इस सवाल को पूछा लेकिन वो सवाल से भागते नजर आए.