Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु
1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Nov 2022 07:26:36 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: किसी यूनिवर्सिटी का सर्वेसर्वा वहां के कुलपति यानि VC होते हैं. VC के साइन से ही यूनिवर्सिटी के सारे कर्मचारियों-अधिकारियों का वेतन निकलता है. लेकिन बिहार के विश्वविद्यालयों में अराजकता का ये आलम है कि VC के वेतन की फाइल गायब हो गयी. नाराज VC ने अपना वेतन लेने मना कर दिया है. वे कह रहे हैं कि अब पूरे मामले की अंदर तक छानबीन करायेंगे. फाइल गायब करने वाले का पता लगायेंगे तभी अपना वेतन उठायेंगे.
भागलपुर यूनिवर्सिटी में हुआ कारनामा
ये कारनामा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हुआ है. यूनिवर्सिटी में लगातार वेतन-पेंशन के लिए कर्मियों को परेशान करने की खबरें लगातार आती रही हैं. लेकिन इस बार कुलपति प्रो. जवाहर लाल ही इसके शिकार बन गये हैं. कुलपति का वेतन निर्धारण चार्ट ही गायब हो गया. नाराज होकर कुलपति ने वेतन लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों और शिक्षकों को वेतन और पेंशन देने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन अपने वेतन के फाइल पर साइन ही नहीं किया है. कुलपति कह रहे हैं कि वे तभी वेतन लेंगे, जब मामले की जांच कर दोषी को पकड़ लेंगे.
गायब हो गयी वेतन की फाइल
भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल इस दफे यूनिवर्सिटी से पहली बार वेतन मिलना है. लिहाजा उनके वेतन के लिए पूरी प्रक्रिया की गयी. वेतन की फाइल यूनिवर्सिटी की स्थापना शाखा में तैयार हुई. वहां से फाइल एकाउंट्स, एफओ, कुलसचिव से होते हुए फाइनेंशियल एडवाइजर के पास पहुंची. उसके बाद पूरी फाइल ही गायब हो गई. उसी फाइल में कुलपति का वेतन निर्धारित किया गया था. कुलपति के वेतन की फाइल गायब होने की खबर फैलने के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया. ताबडतोड़ वेतन की दूसरी फाइल तैयार की गयी. इस फाइल पर अलग-अलग अधिकारियों का साइन लिया जाने लगा. इसी बीच कुलपति के वेतन की पहली फाइल मिल गयी. लेकिन उसमें कुलपति के वेतन के लिए तैयार किया गया चार्ट गायब था.
इसी बीच कुलपति को अपने वेतन के साथ हो रहे खेल की जानकारी मिल गयी. कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि जब उनके वेतन के दस्तावेज फाइल से गायब हो जा रहे हैं तो दूसरे शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ क्या होता होगा. उन्होंने वेतन से संबंध रखने वाले हर विभाग से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है. कुलपति ने कहा है कि इस मामले में जिन टेबल से फाइल गुजरी है, उन तमाम लोगों से जवाब मांगा जा रहा है.
भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि उन्हें पहले से भी एकाउंट और पेंशन शाखा की शिकायतें मिली थीं. अब दोनों शाखाओं की समीक्षा होगी. फाइल अटकाने वाले और गायब करने वाले कर्मचारियों और पदाधिकारियों की पहचान की जायेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. लापरवाह कर्मचारियों का ट्रांसफर भी किया जाएगा. कुलपति ने कहा कि उन्हें एकाउंटस शाखा में कई तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिली है, सारे मामले की पूरी जांच होगी. जब तक जांच पूरी नहीं होगी तब तक कुलपति अपना वेतन नहीं लेंगे.