बिहार : पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत, परिजन बोले.. पीट-पीटकर हत्या की गई

बिहार : पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत, परिजन बोले.. पीट-पीटकर हत्या की गई

SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया था. परिजनों का आरोप है कि हाजत में पुलिस वालों ने व्यक्ति की इतनी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. 


मामला सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी का है. यहां कृष्णा नगर से स्थानीय विश्वनाथ चौधरी नामक शख्स को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया था. लेकिन कुछ ही घंटों के बाद पुलिस हाजत में अधेड़ की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया. 


पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने इस मामले में मृतक के परिजनों को भरोसा दिया है कि पूरी निष्पक्षता से मामले की जांच होगी. शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर कराया जा रहा है. तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर चौधरी की पिटाई से मौत की बात की पुष्टि होती है तो दोषी पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


एसपी के आश्वासन के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. परिजनों ने मौत के लिए ओपी प्रभारी मोहसीर अली को जिम्मेवार ठहराते हुए थाने से लेकर सदर अस्पताल तक हंगामा किया. मृतक के बेटे और उसकी पत्नी का कहना है कि थाने में किसी को मिलने नहीं दिया गया. अचानक, चौधरी की मौत की खबर आई. हंगामा कर रहे परिजन कह रहे थे कि पुलिस हिरासत में विश्वनाथ चौधरी की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे उसकी हालात नाजुक हो गई. स्थिति बिगड़ता देख पुलिस ने आनन फानन जख्मी विश्वनाथ को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया, जहां चौधरी की मौत हो गई. 


सदर अस्पताल में परिजनों का बवाल इतना बढ़ गया कि एसपी को दलबल के साथ खुद आना पड़ गया. इस दौरान उनको भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. उनके सामने मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे. फिलहाल इस घटना के बाद से मौके पर तनाव की स्थिति है. पुलिस की टीम कैंप कर रही है.