SITAMARHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है. बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक मुखिया के भाई को गोली मार दी है. इस बड़ी घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र की है. यहां बदमाशों ने नरहा पंचायत के मुखिया रंजीत के भाई को गोली मार दी है. घायल की पहचान रणधीर कुमार सिंह के रूप में की गई है. गोली लगने के कारण रणधीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. रणधीर को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार मुखिया रंजीत के भाई रणधीर कुमार सिंह को बदमाशों ने क्यों गोली मारी है.