SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी जिले से समाज को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. 7 साल की मासूम बच्ची के साथ एक दरिंदे ने बलात्कार किया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रहे है.
घटना सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड की है, जहां कन्हौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ एक युवक ने दरिंदगी की है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. आरोपी युवक की पहचान रमनगरा के रहने वाले अकलू दास के बेटे मुन्नी लाल दास के रूप में की गई है. वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आरोपी दरिंदे मुन्नी लाल दास को गिरफ्तार कर लिया है.
सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक मुन्नी लाल दास को गिरफ्तार कर लिया है. महिला पुलिस की अभिरक्षा में पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया गया है. पुलिस कप्तान ने कहा कि दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले शख्स के विरुद्ध ट्रायल चलवाकर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी.
वहीं दूसरी ओर कन्हौली के थानाध्यक्ष रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि बलात्कार मामले में पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदन के मुताबिक 7 साल की बच्ची के साथ बहला फुसलाकर बलात्कार करने की बात कही गई है.